आजमगढ़ : कच्चा मकान​ गिरा, दो पशु और बाइक व सायकिल क्षतिग्रस्त

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट — दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव निवासी उमाशंकर जायसवाल पुत्र सुदामा जायसवाल का कच्चा मकान शुक्रवार के सुबह 5:30 बजे भर भरा कर गिर गया। कच्चे मकान की पिछली दिवाल खपरैल,ईंट गिरने से बगल के रहने वाले पंच लाल राजभर पुत्र सगुन राजभर की दो बाइक, भैंस, पड़िया, साइकिल दबकर क्षतिग्रस्त हो गए। संयोग अच्छा था कि सुबह में कच्चा मकान गिरा तो मकान में कोई व्यक्ति या परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)