कब्जे में लिए गए सामानों में एक स्कूटी, पांच साइकिल, मोबाइल फोन व विद्युत मोटर शामिल -वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली व पवई थाने की पुलिस ने चोरी के वाहनों सहित अन्य सामानों की बरामदगी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कब्जे में लिए गए सामानों में एक स्कूटी बाइक, पांच साइकिल, मोबाइल फोन व विद्युत मोटर शामिल हैं। जीयनपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश प्रसाद व उनके सहयोगियों ने शनिवार की शाम क्षेत्र के रामगढ़ चौराहे के समीप मुखबीर के इशारे पर स्कूटी सवार दो युवकों को घेरकर पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया। पकड़े गए युवकों ने एक्टिवा स्कूटी व मोबाइल फोन चोरी की होने की बात कबूल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिरुद्ध पुत्र रामसागर प्रजापति ग्राम मनिकाडीह तथा कैलाश पुत्र स्व. सहाबल यादव ग्राम हरैया बाईपार कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर के निवासी बताए गए हैं। इसी क्रम में पवई थाने पर तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह व उनके सहयोगियों ने रविवार को दिन में क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर गांव निवासी कबाड़ व्यवसायी के यहां दबिश देकर चोरी के सामान बेचने के लिए सौदेबाजी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच साइकिल और दो अश्वशक्ति का एक विद्युत मोटर बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संतोष पुत्र स्व. माताप्रसाद अग्रहरी ग्राम खैरूद्दीनपुर तथा अंगद पुत्र जैतून ग्राम पुलसराय थाना क्षेत्र पवई के निवासी बताए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।