पुलिस चौकी पर तीन युवकों ने जमाया कब्जा
By -
Wednesday, August 04, 2021
0
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित जगदीशपुरा थाने की अवधपुरी चौकी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. मंगलवार को वायरल हुई इस वीडीयो में तीन युवक अवधपुरी चौकी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. तीनों लड़के नाबालिग बताये जा रहे हैं. इस वीडियो में पहले एक लड़का मेज पर खड़ा दिखाई देता है जबकि दो अन्य नीचे खड़े दिखाई देते हैं. वीडियो में तीनों लड़के चौकी में गाने गाते दिख रहे हैं. इन युवकों की पहचान हर्षित, गोलू, आदित्य और आर्यन के रुप में हुई है. बाद एक युवक स्टाइल दिखाते हुए दरोगा की कुर्सी पर बैठता है और मेज पर पैर रख लेता है. वीडियो में दरोगा की कैप भी मेज पर रखी दिखाई दे रही है. इस पूरी घटना की वायरल वीडियो को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्रवाई की है.
Tags: