पुलिस चौकी पर तीन युवकों ने जमाया कब्जा

Youth India Times
By -
0

दरोगा के मेज पर पैर रखकर मस्ती करते हुए वीडियो वायरल

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित जगदीशपुरा थाने की अवधपुरी चौकी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. मंगलवार को वायरल हुई इस वीडीयो में तीन युवक अवधपुरी चौकी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. तीनों लड़के नाबालिग बताये जा रहे हैं. इस वीडियो में पहले एक लड़का मेज पर खड़ा दिखाई देता है जबकि दो अन्य नीचे खड़े दिखाई देते हैं. वीडियो में तीनों लड़के चौकी में गाने गाते दिख रहे हैं. इन युवकों की पहचान हर्षित, गोलू, आदित्य और आर्यन के रुप में हुई है. बाद एक युवक स्टाइल दिखाते हुए दरोगा की कुर्सी पर बैठता है और मेज पर पैर रख लेता है. वीडियो में दरोगा की कैप भी मेज पर रखी दिखाई दे रही है. इस पूरी घटना की वायरल वीडियो को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्रवाई की है.
वहीं वायरल हुई चौकी की इस वीडियो पर कुछ लोगों ने पुलिस को लेकर भी सवाल उठाए हैं. कुछ लोगों ने कहा कि थाने और चैकियों में ऐसे लड़कों का कब्जा है. पुलिस ने इन्हें मुंह लगाया हुआ है और ये पुलिस के एजेंट हैं. ये केस लेकर आते हैं इसीलिए पुलिस इन्हें कुछ नहीं कहती है. इसके साथ ही लोगों ने कहा कि आम आदमी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह चौकी में दरोगा की कुर्सी पर बैठकर मेज पर पैर रख ले. वहीं अवधपुरी चौकी की इस वीडियो को लेकर जगदीशपुरा के इंस्पेक्टर राजेश पांडेय ने बताया कि चौकी प्रभारी योगेंद्र हैं. चौकी प्रभारी योगेंद्र ने कहा कि उस समय चैकी खाली थी, कोई भी पुलिसकर्मी वहां नहीं था. उन्होंने कहा कि हो सकता है ये लड़के चौकी में किसी काम से आये हों और तब वहां इन युवकों ने वीडिया बनाया है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)