आजमगढ़: गर्ग सैनिटरी एंड मार्बल फेम शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

Youth India Times
By -
1 minute read
0

भारी छूट के साथ एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे इंटीरियर साज-सज्जा के सामान
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर के हृदय स्थल मुख्य चैक से पश्चिम जाने वाले मार्ग पर स्थित कालीनगंज मोहल्ले में मंगलवार को गर्ग सैनिटरी एंड मार्बल फेम शोरूम का भव्य शुभारंभ प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने फीता काटकर किया।



इस अवसर पर शोरूम के प्रोपराइटर राजेश अग्रवाल ने बताया कि हमारे शोरूम पर सस्ते व बेहतरीन संपूर्ण सेनेटरी रेंज के सामानों की उपलब्धता है। साथ ही टाइल्स व बाथवेयर फिटिंग की मॉडर्न व एक्सक्लूसिव सामान ग्राहकों की सेवा के लिए उपलब्ध है। शुभारंभ अवसर पर हमने ग्राहकों के लिए भारी छूट की योजना को भी शामिल किया है। नगरवासियों की सुविधा के लिए हमने एक ही छत के नीचे मकान के इंटीरियर साज- सज्जा के सभी सामान सस्ते दर पर उपलब्ध कराया है। ग्राहकों का विश्वास ही हमारी पूंजी है। गर्ग परिवार ने अतिथियों व ग्राहकों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस शुभ अवसर पर राकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, आर्यन अग्रवाल, अमन अग्रवाल, श्याम, मुकुल, विनोद, कन्हैया व अनिल जायसवाल सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 17, April 2025