आजमगढ़: सलाखों के पीछे पहुंची जेठ की कातिल भयोहू

Youth India Times
By -
0

जमीन विवाद को लेकर भाई व भतीजों संग मारपीट में मौत का मामला
रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय
आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने शनिवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट में हुई बुजुर्ग की मौत के मामले में मृतक की कातिल भयोहू को गिरफ्तार कर खलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
बिलरियागंज क्षेत्र के भुलवा गौरी गांव निवासी इम्तियाज उसके भाई शमशाद के बीच भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। इस बात को लेकर दोनों परिवारों में अनबन चल रही थी। शनिवार की दोपहर किसी बात को लेकर इम्तियाज व उसकी निसंतान भयोहू सलमा पत्नी शमशाद के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि सलमा ने इसकी सूचना फोन पर बिलरियागंज कस्बा निवासी अपने भाई अजमल उर्फ सागर को दी। विवाद की जानकारी पाकर अजमल अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ बहन के घर ग्राम गुलवा गौरी पहुंचा। सलमा के घर आए लोगों ने इम्तियाज को लाठी-डंडे से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल इम्तियाज को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के पुत्र सादिक ने अपनी चाची सलमा व चचेरे मामा अजमल सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। रविवार को दिन में बिलरियागंज थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिली की मुख्य अभियुक्ता सलमा बानो बुर्का पहनकर क्षेत्र के नसीरपुर बाजार में मौजूद है, और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वाहन के इंतजार में खड़ी सलमा को गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)