गोताखोर की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम -वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली घाट स्थित तमसा नदी में बुधवार की दोपहर नहाते समय 35 वर्षीय आटो चालक गहरे पानी में समा गया। नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश के लिए गोताखोर की मांग करते हुए ग्रामीणों ने मौके पर आवागमन बाधित कर दिया। नदी में लापता युवक की तलाश देर शाम तक प्रयास जारी रहा लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बनौरा मयनाथपट्टी ग्राम निवासी 35 वर्षीय राजनाथ पुत्र रामनिवास यादव परिवार की आजीविका चलाने के लिए आटो रिक्शा चलाता था। बुधवार की दोपहर वह मुबारकपुर से वापस लौटते समय रास्ते में घर से लगभग 6 किलोमीटर पहले ओझौली घाट पर नहाने के लिए तमसा नदी में घुसा। नहाते समय वह गहरे पानी में डूबने लगा और काफी देर तक पानी में डूबने से बचने का प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी। इस दौरान नदी तट पर मौजूद लोगों ने भी उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन नतीजा शुन्य रहा। नदी में लापता हुए राजनाथ के कपड़े से मिले चालक लाइसेंस के आधार पर पहचान कर घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से नदी में लापता हुए व्यक्ति की तलाश शुरू हुई लेकिन कोई लाभ न मिलने पर वहां मौजूद लोगों ने गोताखोरों की मांग करते हुए ओझौली घाट पुल पर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुबारकपुर थानाप्रभारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शाम करीब 6 बजे आवागमन बहाल कराया। घटना की जानकारी के बाद लापता राजनाथ की माता कौशल्या देवी एवं पत्नी तेतरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। राजनाथ दो भाइयों में छोटा तथा उसकी दो पुत्रियां और एक पुत्र बताए गए हैं।