आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी धर्मेन्द्र चौहान अफगानिस्तान में फंसा
By -
Thursday, August 19, 20212 minute read
0
आज़मगढ़। तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा हो जाने के उपरांत मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरांव निवासी धर्मेन्द्र चौहान 45 वर्ष पुत्र हरखू चौहान का परिवार चिंतित हैं। दो वर्ष पहले 17 सितम्बर 2019 को घर से अफ्गानिस्तान के लिए निकला और वहां पर रहकर स्टील प्लांट में काम करने लगा परन्तु हाल ही में अफगानिस्तान पर संकट का समाचार मिला कि अफ्गानिस्तान सरकार को बेदखल करके तालिबान ने अपना कब्जा कर लिया है। जिससे भारत सहित अन्य देश के अफ्गानिस्तान में रहकर काम कर रहे लोगों पर भी संकट उत्पन्न हो चला इस खबर से धर्मेन्द्र चौहान के परिजन घर पर विचलित हो उठे ।
Tags: