आजमगढ़। कप्तानगंज कस्बा निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी, स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। समाचार मिलते ही पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। मौत की सूचना मिलते ही जिले के तमाम भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियो का ताता लगा रहा तथा शोकाकुल परिवार वालों को ढांढस बंधाया।
कस्बा निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी व्यापार मंडल अध्यक्ष व बीजेपी नेता राजेश कुमार गुप्ता 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ की अपने आवास में किशन रेडिमेड एवम जनरल स्टोर की दुकान है। आवास पर ही फांसी लगाकर जान दे दी । परिजनों के मुताबिक रोजाना की भांति परिवार वालों के साथ दूसरे तल पर सोए हुए थे। जब गर्मी महसूस करते थे तो नीचे हाल में चले जाते थे। सोने के लिए परिवार के लोगों ने सोचा कि नीचे हाल में सोए होंगे पत्नी प्रमिला ने अपने लड़के से कहा जाकर पापा को जगाओ काफी देर हो चुकी है। लड़के ने आकर दरवाजा खोला तो उसमें नहीं देखा। सोचा बाथरूम में होगें लेकिन देर तक नहीं आए तो देखा पिछले वाले हाल में पर्दे के सहारे पंखे से फंदा डालकर झूल गए हैं। परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घर पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की परिवार वालों को ढांढस बंधाने की होड़ लग गई। मृतक पांच भाई दो बहनों में तीसरे नंबर पर थे। इनके पास दो लड़के एक लड़की है । सांत्वना देने के लिए कृष्ण पाल सिंह, रामपाल सिंह जिला मंत्री, हरिवंश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार गिरि, अखिलेश गुप्त, एकलव्य पाण्डेय, अवधेश गुप्त, आशीष उपाध्याय नेता व दर्जनों कार्यकर्ता सम्मलित थे।