आजमगढ़ : डीएम ने छः अफसरों का रोका वेतन, स्पष्टीकरण तलब

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़, 19 अगस्त। डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की माह जुलाई तक हुई उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की गई। लगभग आधा दर्जन अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण के निर्देश विभागाध्यक्षों को दिए।
डीएम ने अधिकारियों से कहाकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की जांच एक सप्ताह के अंदर किया जाना सुनिश्चित करें। सचेत किया कि यदि जांच रिपोर्ट गलत पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच से संबंधित अभिलेख उपलब्ध न कराने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसलिए निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी तत्परता एवं बारीकी से जांच किया जाना सुनिश्चित करें। डीएम ने श्मिशन शक्ति-3.0श् अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, नहरों में पानी, यूरिया एवं उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता, फसल बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड का शतप्रतिशत लाभ, गोशालाओं में निराश्रित पशुओं के संरक्षण व टीकाकरण, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि की समीक्षा की। शादी अनुदान को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम (एफआर) गुरु प्रसाद गुप्ता, पीडी अभिमन्यु कुमार सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025