आजमगढ़: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी रिश्तेदार धराया
By -Youth India Times
Sunday, August 01, 2021
0
शहर कोतवाली का मामला -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को शादी के झांसे में आकर दुष्कर्म की शिकार हुई युवती की शिकायत पर उसके रिश्तेदार युवक को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दूर का रिश्तेदार युवक उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। कुछ समय गुजरने के बाद प्रेमी युवक ने युवती के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। शादी के लालच में आकर अपनी आबरू लुटा चुकी पीड़ित युवती ने इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को दिन में बलरामपुर चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलनयन दूबे ने आरोपी युवक को शहर के हाफिजपुर चैराहे के समीप गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी अभिषेक कुमार भारती उर्फ मोनू पुत्र अवधेश कुमार भारती ग्राम फरेंदा थाना कंधरापुर हाल मुकाम बलरामपुर थाना शहर कोतवाली का निवासी बताया गया है।