आजमगढ़: कार-बाईक की आमने सामने टक्कर, बाईक चालक गम्भीर
By -Youth India Times
Tuesday, August 10, 2021
0
आजमगढ़, 10 अगस्त। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव-मुबारकपुर मुख्य मार्ग पर असाउर मोड़ के पास कार व बाईक में आमने सामने की टक्कर हो जाने के कारण बाईक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीछे बैठा साथी मामूली रुप से घायल दोनों उपचार हेतु जिला अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया। थाना क्षेत्र जहानागंज के ग्राम कुंजी (बजहा) निवासी सुनील मौर्या 24वर्ष पुत्र सत्यनारायण मौर्या अपनी बाईक से अपने साथी के साथ सठियांव से मुबारकपुर जा रहा था। पीछे उसका मित्र बैठा था। जैसे ही असाउर मोड़ के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर हो गई । जिससे बाईक सवार घायल हो गए। बाइक सवार सुनील मौर्या गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि उसका साथी मामूली रुप से घायल बताया जाता हैं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर उपचार जिला अस्पताल भर्ती करा दिया पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।