आजमगढ़: दस हजार घूस लेने का आरोपित लेखपाल हुआ निलंबित
By -Youth India Times
Friday, August 06, 20211 minute read
0
आजमगढ़। एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी ने गुरुवार की देर शाम घूस लेने के आरोपित लेखपाल मिथिलेश मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मंडल गोपालपुर का कार्यभार राजेश मौर्य देखेंगे। तहसील मेंहनगर के मंडल गोपालपुर पर तैनात लेखपाल मिथिलेश मौर्य गांव के ही किसान श्रीराम चौहान की जमीन की पैमाइश करने के लिए बुधवार को लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते एंटी करेप्शन टीम ने पकड़ा था। शासकीय कार्यो में अपने दायित्वों के साथ कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से न करने के कारण एवं कर्मचारी आचरण नियमावली में निहित प्रावधानों का उल्लंघन करने के कारण निलंबित किया गया है।