सोलर लाइट के खंभे को उखाड़ कर दूसरी जगह लगाते समय आया तार की संपर्क में मामले में पूर्व प्रधान पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार -शुभम मद्धेशिया आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव में हाईटेंशन तार की संपर्क में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। युवक सोलर लाइट के खंभे को उखाड़ कर दूसरी जगह पर लगा रहा था इस दौरान खंभा ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेशन तार की संपर्क में आ गया। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के उदयभान निषाद उम्र 32 वर्ष पुत्र लौटू निवासी डोमनपुर आज सुबह 11 बजे के करीब पूर्व प्रधान चन्द्रधारी यादव के कहने पर डोमनपुर चौराहे पर लगे सोलर लाइट के खंभे को उखाड़ कर बगल में कर रहा था। बता दें कि जैसे ही उदयभान द्वारा खंभे को उखाड़ कर उठाया गया उसी समय खंभा ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की संपर्क में आ गया। तार के खंभे के संपर्क में आते ही करेंट खंभे में दौड़ गया और उदयभान करेंट की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे अतरौलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पांच भाईयों में तीसरे नंबर का था। मृतक की पत्नी और उसके चार बच्चे हैं जिनमें दो पुत्र व दो पुत्रिया हैं। घटना की सूचना मिलने पर अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहंुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पूर्व प्रधान चन्द्रधारी यादव पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।