आजमगढ़: नकदी व जेवर समेट प्रेमी संग फरार हुई नवविवाहिता
By -Youth India Times
Sunday, August 01, 20211 minute read
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय कस्बे में रहने वाले मिष्ठान कारीगर की नवविवाहिता पत्नी दो दिन पूर्व घर में रखी नकदी व जेवर समेट कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस संबंध में पीड़ित पति ने घटना के बाबत थाने में तहरीर दी है। मध्य प्रदेश के भिंड जनपद स्थित गोहर गांव निवासी युवक रानी की सराय कस्बे में एक मिष्ठान दुकान पर काम करता है। स्थानीय रिश्तेदार की मदद से बीते 2 मई को उसकी शादी क्षेत्र के ही एक परिवार में की गई। मिष्ठान कारीगर कस्बे के सराय हाजी मोहल्ले में अपनी बुजुर्ग मां और नवविवाहिता पत्नी के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता था। आरोप है कि उसकी पत्नी के मायके का रहने वाला एक युवक बराबर कारीगर के घर आता-जाता था। दो दिन पूर्व उक्त युवक कारीगर के आवास पर पहुंचा और उसकी बुजुर्ग मां को नए कपड़े खरीदने के बहाने पैसे देकर बाजार भेज दिया। इसी बीच मौका पाकर वह कारीगर की पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। ससुराल से फरार हुई नवविवाहिता घर में रखे 25 हजार रुपये और जेवर समेट कर फरार हुई है। काफी तलाश के बाद भी जब पत्नी का पता नहीं लगा तो पीड़ित पति ने रविवार को इस संबंध में रानी की सराय थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।