घटना के बाद शव को नाले फेंक कर भागा हत्यारा नोएडा। नोएडा से एक प्रेमी ने युवती और उसकी सहेली को अगवा कर एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद लाशों को मेरठ के सरधना में एक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली है। मेरठ पुलिस को शुक्रवार दोपहर सरधना के नानू नाले में दो युवतियों की लाश मिली थी। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कर सर्विलॉन्स टीम को थाना पुलिस साथ इस हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाया गया था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है। मेरठ पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि लाश सरधना के नानू गांव निवासी अफसाना पुत्री इंसाफ और हिना निवासी गाजियाबाद की है। हिना अफसाना के भाई शाहरुख की साली थी और दोनों के बीच समलैंगिक संबंध भी थे। वर्तमान में परिवार से विवाद के बाद दोनों नोएडा सेक्टर-37 में एक साथ रह रही थीं। अफसाना का अपने गांव के ही रहने वाले गौरव त्यागी नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था। हालांकि, पिछले काफी समय से दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था। आरोप है कि अफसाना गौरव को ब्लैकमेल कर रही थी। गौरव ने चार दिन पहले नोएडा पहुंचकर अफसाना से संपर्क किया था। गौरव ने अफसाना और हिना को घुमाने के बहाने अपनी कार में बैठाया और गाजियाबाद लेकर पहुंचा। यहां पर दोनों को शॉपिंग कराई और इसके बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से होते हुए मेरठ की ओर चल दिया। इस दौरान रास्ते में ही चलती कार में पीछे की सीट पर बैठी हिना की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अफसाना काफी डर गई और रहम की भीख मांगने लगी। हालांकि, अफसाना की भी मेरठ में एंट्री करने के साथ ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी यहां नानू गांव के पास नाले में दोनों लाशों को फेंककर फरार हो गया। -पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी के बयान के आधार पर तमाम इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी ले रहे हैं।-प्रभाकर चैधरी, एसएसपी मेरठ’