गैंगरेप के बाद वीडियो किया वायरल, चार के खिलाफ केस दर्ज
By -Youth India Times
Wednesday, August 25, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार करने व उसका वीडियो सोशल नेटवर्क पर वायरल करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा बुधवार इसकी जानकारी दी गई है। इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक प्रीति त्रिपाठी ने बुधवार को बताया है कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शिकायत पर मंगलवार को चार लोगों के विरुद्ध भादवि एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी दी है कि युवती का आरोप है कि गत तीन अगस्त को आशुतोष सिंह नामक एक युवक उसे झांसा देकर ले गया तथा तीन अन्य लोगों अजय, अशोक और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिल कर उसके साथ बलात्कार किया। त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि पिछले दिनों आरोपियों ने इस घटना से संबंधित वीडियो फेसबुक पर सार्वजनिक कर दिया, मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा युवती को बालिग बताया गया है तथा वह मामले की छानबीन कर रही है।