महिला को थप्पड़ मारना दरोगा को पड़ा महंगा, सस्पेंड

Youth India Times
By -
0




झांसी। उप्र के झांसी में महिला को थप्पड़ मारना पुरुष दारोगा को भारी पड़ गया। प्रेमनगर थाने में परिजनों संग पहुंची महिला से दरोगा ने न केवल अभद्रता की बल्कि गर्दन पकड़कर धकिया दिया। दरोगा ने वीडियो बना रहे महिला के बेटे को भी मारने के लिए दौड़ाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी शिवहरि मीणा ने दरोगा संदीप यादव को सस्पेंड कर पूरे प्रकरण की जांच सीओ गरौठा आभा सिंह को सौंप दी है। महिला आयोग ने भी मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
महिलाओं के सम्मान और प्राथमिक सुनवाई के लिए सरकार ने हर थाने में महिला डेस्क स्थापित की हैं, लेकिन थानों में बैठे वर्दीधारी ही सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। झांसी में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रेमनगर थाने का वीडियो खुद गवाह है। दरअसल, क्षेत्र में दो महिलाओं के बीच मकान का विवाद थाने पहुंचा था। मीना नाम की महिला ने संध्या नाम की महिला के पास साल 2019 में एग्रीमेंट कर अपना मकान गिरवी रखा था। हाल में संध्या ने न्यायालय के माध्यम से मीना को नोटिस भेज दिया, इस पर मीना घबरा गई और धोखाधड़ी की शिकायत लेकर चौकी पहुंची।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)