आजमगढ़: समाधान दिवस पर जनपद के चार थानों में पहुंचे नवागत डीआईजी, सुनी फरियाद

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार जनपद में भ्रमणकर कई थानों पर पहुंचे और वहां फरियाद लेकर आए पीड़ितों की समस्याएं सुनीं।
कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने के लिए पूरे मंडल में लगातार ब्रह्मर्षि रहे नवागत डीआईजी अखिलेश कुमार ने शनिवार को थानों में आयोजित होने वाले समाधान दिवस का जायजा लेने का मन बनाया और निकल पड़े। समाधान दिवस पर आने वाले मामलों की सुनवाई और निस्तारण की जांच-परख के लिए डीआईजी ने मंडल मुख्यालय को चुना। सर्वप्रथम वह शहर कोतवाली पहुंचे और वहां अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु पहुंचे पीड़ितों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनके मामले में मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद डीआईजी सिधारी, कंधरापुर तथा कप्तानगंज थानों पर पहुंचे और वहां अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों की पीड़ा से अवगत हुए। इन सभी जगहों पर मामलों के निस्तारण हेतु उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)