-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ की तर्ज पर काम कर रही जनपद की पुलिस ने मंगलवार को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल किया कि उसका बयां नहीं किया जा सकता। जिस क्षेत्र में किलो नहीं कुंतल के हिसाब से गांजे की बरामदगी होती हो वहां की पुलिस ने सवा किलोग्राम गांजा के साथ अवैध कारोबारी को गिरफ्तार कर खुद की पीठ थपथपाने का कार्य किया है। बात हो रही है गंभीरपुर थाना क्षेत्र की वहां तैनात महिला इंस्पेक्टर ज्ञानूप्रिया ने मोहम्मदपुर कस्बे में काफी समय से गांजे का कारोबार कर रहे कारोबारी को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 300 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। पकड़ा गया सिकंदर चैहान पुत्र गोबरी क्षेत्र के मोहम्मदपुर मड़ैया गांव का निवासी बताया गया है। इस संबंध में क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकारी भांग की दुकान पर पूरे जनपद में गांजा की अवैध बिक्री होती है। इस बात से जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ जिम्मेदार आबकारी विभाग भी पूरी तरह वाकिफ है। सभी जगहों पर सुविधा शुल्क के बल पर यह अवैध कारोबार किया जाता है। ऊपरी दबाव के चलते पुलिस छोटे मोहरों को पकड़कर अपना कोरम पूरा करती है।