आजमगढ़: हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Youth India Times
By -
0

दुकान में चोरी कर भागते समय ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा, एक साथी फरार
-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी राम विजय पुत्र कोमल की बघावर चैक पर कपड़े की दुकान है। गुरुवार की रात में लगभग 2.00 बजे के करीब चोर दुकान का शटर का ताला तोड़कर उसमें रखा साड़ी का गट्ठर लेकर भाग रहे थे। इस बीच पड़ोसियों को भनक लग गई तो ग्रामीणों ने चोरों की घेराबंदी शुरू कर दी और रौनापार थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को इसकी सूचना से दी। सूचना मिलते ही एसओ रौनापार भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के साथ घेराबंदी कर एक चोर को साड़ी के गट्ठर के साथ दबोच लिया। जबकि दूसरा चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। चोरी के सामान के साथ पकड़ा गया चोर रामाश्रय साहनी पुत्र गौरी साहनी ग्राम नेवादा चांदपट्टी रौनापार थाने का निवासी है। रामाश्रय के खिलाफ रौनापार थाने में 23 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। यह थाने का हिस्ट्रीशीटर और शातिर अपराधी है। रात के अंधेरे में फरार रोहित पुत्र चुन्नू निवासी नेवादा थाना रौनापार को पकड़ने के लिए भी पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी है। थानाध्यक्ष रौनापार ने बताया कि मौके से ही एक चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अंधेरे का लाभ लेकर फरार चोर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)