आजमगढ़: आग से झुलसी तीसरी बच्ची ने भी तोड़ा दम
By -
Sunday, August 08, 20211 minute read
0
आजमगढ़। रविवार को भोजन बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग में तीन मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गईं। अग्निकांड सेमची चीख-पुकार के बाद गांव वाले दौड़े लेकिन आग की लपटों के सामने ग्रामीण एक बारगी लाचार पड़ गए। हालांकि प्रयास कर जब तक आग पर काबू पाए तब तक तीनों बच्चियां झुलस गई थीं। ग्रामीण तीनों को लेकर निकट के अस्पताल में पहुंचे जहां डाक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी तीसरी बच्ची को इलाज के लिए जौनपुर ले जाया जा रहा था किंतु शाहगंज के पास उसने भी दम तोड़ दिया।
Tags: