आजमगढ़: भारद ने ठाना है पार्क को सुन्दर बनाना है

Youth India Times
By -
0

ठंडी सड़क स्थित पार्क में चाय पार्टी का आयोजन कर भारद द्वारा की गई साफ-सफाई
कई बार की गई सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत किसी ने नहीं ली सुध-हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव
आजमगढ़। भारत रक्षा दल ने ठाना है, पार्क को सुन्दर बनाना है। जी! हां हम बात कर रहे हैं शहर के एकमात्र पार्क जहां विगत कई वर्षो से झाडू नहीं लगा था कूड़े और घास पतवार से पटा पडा था वह पार्क शायद अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा था, उसके संघर्ष को अपना संघर्ष मान उसे नया जीवन देने का कार्य भारत रक्षा दल द्वारा किया जा रहा है।


बता दें कि ठंडी सड़क स्थित पार्क की जहां भारत रक्षा दल के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी विगत सितंबर 2020 से लगातार पार्क की साफ सफाई और सौन्दर्यीकरण कर रहे हैं। इसी क्रम मे आज वहा संगठन और आमजनों हेतु एक चाय पार्टी का आयोजन किया गया और साफ सफाई भी की गयी। भारत रक्षा दल के अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया के पार्क की व्यवस्था की शिकायत कई बार सम्बन्धित अधिकारी से की गयी किन्तु किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली। तत्पश्चात हमने स्वयं तय किया की जब नगर हमारा है तो कोई शासन-प्रशासन आगे आये या न आये भारत रक्षा दल ने प्रण किया है जब तक पार्क की साफ सफाई और सौन्दर्यीकरण नहीं हो जाता हम रूकने वाले नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)