आजमगढ़: बेजुबान पशु के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। हद हो गई इंसान के साथ इंसान के यौन संबंध की बात सुनने को तो मिलती थी लेकिन मंगलवार को जहानागंज क्षेत्र में एक गजब मामला सामने आया। यहां बेजुबान पशु के साथ अप्राकृतिक मैथुन करने के मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। समाज में हो रहे इस तरह के कृत्य के प्रति अब तो समाज के जिम्मेदार लोगों को भी सोचना होगा।
जहानागंज थाना क्षेत्र के कड़ासर ग्राम निवासी पशु मालिक ने लगभग एक सप्ताह पूर्व पशुशाला में बंधे मवेशी के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में मंगलवार को थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र व उनके सहयोगियों ने पीड़ित व्यक्ति के गांव में छापेमारी कर बेजुबान पशु के साथ अप्राकृतिक मैथुन करने के मामले में आरोपित तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में संजू पुत्र शोभनाथ, शिवपूजन पुत्र स्व. दीपा राम तथा रामकृत पुत्र राजकुमार सभी कड़ासर गांव के निवासी बताए गए हैं। आरोपियों के इस कृत्य की सर्वत्र थू-थू हो रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)