तमंचा, कारतूस सहित एक मोटर सायकिल बरामद, दो बदमाश फरार
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए तमंचा कारतूस सहित एक मोटर सायकिल बरामद किया है।
चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष बिलरियागंज को मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटर सायकिल से सवार चार बदमाश नसीरपुर के रास्ते हाइडिल तिराहा की तरफ आ रहे हैं। ये बदमाश रात में पिकअप माल वाहक पर गोवंश पशुओं को चोरी छिपे लादकर बध हेतु बिहार ले जाते हैं। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने हाइडिल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा उक्त मोटर सायकिल सवारों को रूकने का इशारा किया गया तो मोटर सायकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गये। गिरफ्तार बदमाशों में दानिश उर्फ कल्लू पुत्र नुरूलैन, मो0 राशिद पुत्र इफ्तेखार अहमद निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज के निवासी हैं। इनके पास से अवैध असलहे व कारतूस बरामद किया गया है।