आजमगढ़ : थानाध्यक्ष पर किया जातिसूचक शब्दों का प्रयोग

Youth India Times
By -
0

गमछा से सिपाही का गला घोटने का आरोप, एहसान सहित 15 गिरफ्तार
विवादित भूमि पर अंबेडकर बना रखने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव में धरना दे रहे आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान सहित 15 लोगों को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया। यह लोग विवादित भूमि पर आंबेडकर प्रतिमा रखने का लोग प्रयास कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस से लोगों ने बदसलूकी की। एक पुलिस कर्मी का गमछा से गला घोंटने का प्रयास किया तथा सरकारी कार्य में बाधा डाला। महिला थाना प्रभारी को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है। रानीपुर रजमों गांव में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान के नेतृत्व में पुलिस की ओर से किए गए दलित उत्पीड़न के विरोध में करीब 10 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा था। गांव में एक विवादित भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा रखने का विवाद था। सोमवार की रात विवादित भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा रखने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर गंभीरपुर थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोग पुलिस से उलझ गए। जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किए। एक सिपाही का गमछा से गला कसने का प्रयास किए। विवाद होने की सूचना थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम को दी। थोड़ी देर में आधा दर्जन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान, धर्मबीर भारती पुत्र स्व. फूलचन्द भारती निवासी बछवल थाना मेंहनगर, जितेन्द्र पुत्र रामलाल, लालबहादुर पुत्र बंशराज, जोखन राम पुत्र रामबली राम, अरविन्द पुत्र स्व. सहाजन, श्याम बहादुर पुत्र बंशराज, अमिताभ कुमार पुत्र लालबहादुर, दीपक कुमार पुत्र शिवलाल, आशीष कुमार पुत्र सोहित राम, चन्द्रेश कुमार पुत्र सुग्रीव राम व राहुल कुमार पुत्र श्रीलाल निवासीगण पहिलेपुर रानीपुर रजमो, जनार्दन पुत्र रामदेव निवासी धौरहरा थाना तरवा, अंशू कुमार गौतम पुत्र रघुनाथ गौतम निवासी पल्हनी थाना सिधारी, सहिकेश कुमार पुत्र सीता राम निवासी विन्दवल थाना बिलरियागंज को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी की तहरीर पर एहसान खान सिह 70 लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)