-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद की स्वात टीम व निजामाबाद पुलिस के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार की शाम चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार की बरामदगी के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया। जनपद में तैनात स्वात टीम के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार शुक्रवार को निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां बाजार में मौजूद थे। जरिए मुखबीर उन्हें सूचना मिली थी कि चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार का संचालन करने वाला व्यक्ति वाहन के साथ मोहम्मदपुर की ओर से फरिहां बाजार आने वाला है। स्वात टीम प्रभारी ने इस बात से निजामाबाद थानाप्रभारी शिवशंकर सिंह को अवगत कराया। वाहन सहित युवक को पकड़ने की रणनीति बनी और पुलिस मोहम्मदपुर-फरिहां मार्ग पर निगाह रखने लगी। देर शाम पुलिस ने मोहम्मदपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को अपने घेरे में ले लिया। चालक से वाहन संबंधित कागजात मांगा गया। कागजात दिखाने में असमर्थ युवक ने सारा राज कबूल करते हुए बताया कि बरामद किया गया वाहन चोरी का है और यह वाहन उसे गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर ग्राम निवासी अब्दुल्लाह पुत्र मुस्ताक अहमद ने दिया है। दोनों व्यक्ति वाहन की इंजन व चेचिस नंबर को मिटाने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर बदल उसे भाड़े पर चलाते हैं। वाहन के साथ पकड़ा गया अख्तर मोमिन पुत्र अब्बास बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव का मूल निवासी है और वह महाराष्ट्र प्रांत के थाणे जनपद स्थित भिवंडी क्षेत्र में रहता है। उसके खिलाफ निजामाबाद थाने में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया गया है।