आजमगढ़: कुर्की की नोटिस चस्पा कर पुलिस ने कराई मुनादी
By -Youth India Times
Saturday, August 28, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने एक आपराधिक मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर शनिवार को न्यायालय द्वारा जारी की गई कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए गांव में डुग्गी पिटवाई। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव निवासी अंकुश गौतम पुत्र राजाराम गौतम के खिलाफ सरायमीर थाने में आपराधिक मामला दर्ज है। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ न्यायालय से सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस जारी की गई। शनिवार को सरायमीर थाने के उपनिरीक्षक शमशेर सिंह यादव आरोपी के गांव पुष्पनगर पहुंचे। पुलिस ने गांव के सार्वजनिक स्थानों के साथ ही आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए गांव में डुग्गी पिटवाई।