पुलिस बूथ से महज दो सौ मीटर दूरी पर चोरों ने चटकाये ताले रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां बाजार में पुलिस बूथ से महज दो सौ मीटर दूर लक्षिराम यादव की किराना और कबाड़ की दुकान के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने बुधवार की रात नकदी सहित लगभग दो लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। लक्षिराम यादव व परिवार के अन्य लोग मकान के दूसरे हिस्से में किराना और कबाड़ का कारोबार करते हैं। लक्षिराम के अनुसार चोर 30 हजार नकदी, एक लैपटाप, एक एंड्राइड मोबाइल और अन्य कीमती सामान समेत लगभग दो लाख का सामान उठा ले गए।बताया कि रात में आहट पाकर नींद खुली को शोर मचाया गया, लेकिन तब तक चोर पिकअप से फरार हो गए।पीड़ित ने तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है।