लखनऊ। आगरा जहरीली शराब कांड में दो आबकारी निरीक्षक और तीन आबकारी सिपाही निलंबित कर दिये गये हैं। साथ ही आगरा के जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है। आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक संजय विद्यार्थी और रजनीश पाण्डेय के साथ विभाग के तीन सिपाहियों विशाल कुमार, राजेश कुमार शर्मा तथा अमित कुमार तेवटिया को निलंबित किया गया है। इसके अलावा आगरा के जिला आबकारी अधिकारी नीलेश पाण्डेय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है। आबकारी आयुक्त सेंथिल पाण्डियन सी. द्वारा यह बताया गया कि प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है तथा दुकानों की गहन चेकिंग करायी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कि अवैध शराब के उद्गम स्थल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करायी जायेगी साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि शासन के निर्देश पर दिनांक 26 अगस्त से छह सितम्बर तक अवैध शराब के निर्माण एवं विक्रय के विरूद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।