आजमगढ़ के डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र का प्राचार्य पद पर हुआ चयन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को विज्ञापन संख्या 49 के तहत प्रदेश के ऐडेड डिग्री कॉलेज में प्राचार्य भर्ती के लिए पदों का रिजल्ट जारी कर दिया गया। आजमगढ़ से डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र का चयन हुआ है, जबकि दो अन्य अभ्यर्थियों का नाम प्रतीक्षा सूची में है। वर्तमान में डॉ मिश्र श्री गांधी पी जी कॉलेज, माल टारी में कार्यवाहक प्राचार्य हैं। डॉ प्रेमचंद यादव, डॉ कैलाश नाथ गुप्ता, डॉ प्रशांत राय, डॉ मनोज द्विवेदी, डॉ दिनेश कुमार, डॉ जगदीश, डॉ इंद्रजीत, डॉ जिम्मी, डॉ सलमान अंसारी, श्री शैलेश सिंह आदि प्राध्यापकों ने इस सफलता पर बधाई दी है।
आयोग की ओर से 290 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। 27 अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दायर की है इसलिए 27 पदों का रिजल्ट रोक कर शेष 263 पदों पर चयन किया गया। इस भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया गया। बधाई देने वालो में डॉ प्रेमचंद यादव, डॉ कैलाश नाथ गुप्ता, डॉ प्रशांत राय, डॉ सलमान अंसारी, डॉ, मनोज द्विवेदी, डॉ शैलेश सिंह, डॉ मनमोहन विश्व कर्मा, डॉ इंद्रजीत, डॉ ईश्वर चंद त्रिपाठी, डॉ जिम्मी, डॉ अनिल श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)