दिव्य दर्शन पाकर निहाल हुए शिवभक्त -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सावन के दूसरे सोमवार को जहां जिले के प्रसिद्ध शिवालयों में जलाभिषेक व दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। वहीं नगर से सटे भंवरनाथ मंदिर में आयोजित श्रृंगार कार्यक्रम के दौरान पान सामग्रियों से सजे शिव दरबार को देख शिवभक्त निहाल हो उठे। नगर से सटे भंवरनाथ शिवमंदिर में देर शाम तक चले जलाभिषेक व पूजन कार्यक्रम के उपरांत मंदिर से जुड़ी श्रृंगार समिति के अगुआ जयप्रकाश दुबे उर्फ दीपू के नेतृत्व में भोलेनाथ का श्रृंगार शुरू हुआ। इस सोमवार को श्रृंगार समिति ने देवाधिदेव को प्रिय पान सामग्रियों से शिव दरबार की साज-सज्जा कर श्रद्धालुओं को चकित कर दिया। भंवरनाथ के नाम से विख्यात शिवालय के गर्भगृह को पान, सुपारी, लौंग, इलायची व सौंफ के साथ ही विभिन्न प्रकार की सामग्रियों एवं फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। श्रृंगार दर्शन के उपरांत देर रात भोलेनाथ की भव्य आरती कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए। अंत में प्रसाद वितरण के साथ शयन आरती के बाद श्रृंगार कार्यक्रम संपन्न हुआ।