स्टेट किक बाक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों को किया गया सम्मानित

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट—अशोक जायसवाल
बलिया। पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ में पिछले दिनों आयोजित स्टेट किक बाक्सिंग चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर आशियारा कराटे के रसड़ा टीम की कोच चांदनी चौहान के प्रशिक्षु बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बलिया जनपद का नाम बुलंद किया है। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।कोच चांदनी चौहान ब्लैक बेल्ट द्वितीय डान के अनुसार आशीष चौहान व सर्वग्र चौहान को गोल्ड मेडल,आशीष यादव, विवेक चौहान, चमन चौहान, किशन चौहान, हिमांशु ठाकुर को सिल्वर मेडल से नवाज उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं अंश कुमार गौंड, कृष्णा चौहान, अमित गुप्ता, दीपक प्रकाश वर्मा, कोशिका गौंड को ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)