-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दिन में क्षेत्र के रानीपुर बाजार के समीप तमंचे के साथ बाइक सवार शातिर चोर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। निजामाबाद क्षेत्र के रानीपुर बाजार में मौजूद उपनिरीक्षक मोतीलाल पटेल व उनके सहकर्मियों ने शुक्रवार की दोपहर शेरपुर मार्ग की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक को संदेह होने पर रुकने का इशारा किया। पुलिस देख बाइक सवार युवक ने भागने का प्रयास किया किंतु बाइक फिसल कर गिर पड़ी और पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 12 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि गिरफ्तार किया गया राकेश साहनी उर्फ गुड्डू पुत्र रामचरन साहनी शहर के मड़या मोहल्ले का निवासी है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ निजामाबाद थाना व मऊ जिले के घोसी कोतवाली में चोरी के कई अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।