मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसपी के निर्देश पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
By -Youth India Times
Thursday, August 19, 20210 minute read
0
रिपोर्ट—अशोक जायसवाल बलिया। आगामी मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर के निर्देश पर थाना उभाव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र की अगुवाई में पुलिस बल द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों नपं बेल्थरारोड, शाह कुण्डैल, बासपार बहोरवा, सोनाडीह मार्ग, चौकिया, अवायां, फरसाटार आदि गांवों में फ्लैग मार्च जारी है। पुलिस बल के फ्लैग मार्च से शरारती तत्वों में दहशत की स्थिति है। फ्लैग मार्च में उभांव एसएचओ के अलावा सीयर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्र, राम प्रकाश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।