आजमगढ़: कलाकार बेटियों ने टोपियों पर भरा देशभक्ति का रंग
By -Youth India Times
Friday, August 13, 2021
0
पेंटिंग ऑन कैप वर्कशॉप में तैयार टोपी बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे देशवासियों ने इस बार पूरी तैयारी से राष्ट्रीय पर्व मनाने का मन बनाया है। आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे इस देश में कलाकार भी अपने हुनर को दिखाने के लिए बेताब दिख रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में फाइन आर्ट सेंटर द्वारा आयोजित पेंटिंग आन कैप आधारित तीन दिवसीय वर्कशॉप में कलाकारों ने टोपी पर देशभक्ति के भाव का रंग भरा है। इस संबंध में फाइन आर्ट सेंटर के निर्देश का लीना मिश्रा ने बताया कि हमारी संस्था से जुड़ी 19 बाल महिला कलाकारों ने स्वतंत्रता विषय के अनुरूप कैप में तिरंगे के रंग से अपनी देशभक्ति को कलात्मक रूप में चित्रित किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य कलाकारों में देशभक्ति के भाव को भरना और उस भाव को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्ति कराना था। साथ ही यह कलाकार बेटियों के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम रहा। बाल कलाकार बेटियों द्वारा पेंटिंग की गई टोपियों को बाजार में बिक्री के लिए उतारा गया है। देशभक्ति के रंग को टोपियों पर उतारने वाली बाल कलाकारों में आशिनी, श्लोका, मानवी, एंजेल, काशवी, अनंत, प्रिया, दीप्ति, स्वाति, साक्षी, मुस्कान, कृष्णा, पूजा, अनिता, श्रेयांशी, श्रद्धा, समृद्धि, अर्पणा व पूनम ने प्रतिभाग किया है।