विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप -दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़। मंगलवार को बसपा के विधानसभा अध्यक्ष सगड़ी सीपी बिमल, रमाकांत चैहान, धर्मराज पटेल आदि लोगों ने गांगेपुर में घाघरा की हो रही कटान का निरीक्षण किया। बसपा नेताओं ने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की जमीन घाघरा में कटती गई और विभाग इंतजार करता रहा। अगर विभाग द्वारा समय से कार्रवाई की गई होती तो किसान भूमिहीन नहीं होते। नेताओं ने आरोप लगाया कि कटान को रोकने के नाम पर विभाग द्वारा लाखों रुपए के मिट्टी, बंबू, क्रेट, पत्थर पानी में बहा दिया गया लेकिन कटान रुकने का नाम नहीं ले रही है। बसपाइयों ने कहा कि कटान के नाम पर हो रही बड़े पैमाने पर धांधली चल रही है जिसकी जांच होनी चाहिए।