आज़मगढ़ : विकलांग ने मीडिया के माध्यम से लगाई सुरक्षा की गुहार
By -Youth India Times
Tuesday, August 03, 2021
0
मारपीट मामले में पुलिस द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप फरिहा चौकी से मात्र 500 मीटर दूर पड़ोसी द्वारा घर हड़पने की नियत से घर में घुसकर मारपीट करने का मामला रिपोर्ट-रमेश यादव
फरिहा (आज़मगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव निवासी भुनेश्वर यादव (विकलांग) ने जनसुनवाई के माध्यम से प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी नगेन्द्र यादव, विरेन्द्र यादव पुत्रगण हरिश्चन्द्र यादव द्वारा कुछ दिन पूर्व हमारे घर को हड़पने के नियत से घर मे घुसकर मारपीट की गई थी जिसमें दोनों पक्षों को चोटे आई, लेकिन पुलिस द्वारा विपक्षी की मिलीभगत से एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए हम विकलांग और हमारे सभी भाई सही कुल सात लोग जिसमें कुछ घटना के समय स्कूल थे उन पर भी उपनिरीक्षक रहमुददीन द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट लगा दिया गया। जबकि विपक्षी पर न ही मुकदमा दर्ज किया गया और न ही कोई अन्य कार्रवाई की गई। इस लिए प्रार्थी डर कर घर छोड़ दिया है। प्रार्थी को इस बात का डर सता रहा है कि पुलिस द्वारा उसको फसाने के लिए फिर उसके ऊपर कोई मुकदमा न दर्ज कर दिया जाए और भविष्य में उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाय। उसी क्रम में मीडिया के माध्यम से पीड़ित ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि विपक्षियों पर उचित कार्रवाई करते हुए हमें अपने घर पर शान्ति पूर्वक रहने मे सहयोग दिया जाय और हमारे उपर दर्ज झूठे मुकदमे को हटाया जाय।