आजमगढ़: पूंजीपतियों के हाथ में खेल रही बीजेपी सरकार-अमर बहादुर

Youth India Times
By -
0

कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) के विरोध में जुलूस निकाल किया प्रदर्शन 
आजमगढ़। युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अमर बहादुर यादव के नेतृत्व युवा कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) के विरोध में कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाल बारिश में भीगते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने कहा सरकार राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) के तहत 13 क्षेत्रों का निजीकरण किया है। तमाम महत्वपूर्ण क्षेत्रों सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों हवाई अड्डों सिपिंग बंदरगाह तक निजी हाथों में बेचने की तैयारी में है यह एक गंभीर मामला है बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के हाथ में खेल रही है। युवक कांग्रेस इसका पूरी ताकत से विरोध करेगी। जिला कांग्रेस महासचिव विवेक राय ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा जो हमेशा अपने भाषणों में देश नहीं बिकने दूंगा का नारा देते थे आज अपने ही नारों को भूल गये पूँजीपतियों के हाथ मे खेल रहे है। जिन संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है वह संपत्तियां प्रधानमंत्री मोदी जी या बीजेपी की निजी संपत्तियां नहीं है। यह देश की संपत्तियां हैं। देश की संपत्तियों को बेचने का किसी को अधिकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से इसका विरोध करेगी। प्रदर्शन में विशाल दुबे, निखिल पांडेय, शुभम शुक्ला, प्रियांशु यादव, तुषार सिंह, धर्मेंद्र यादव, सुनील कुमार, आशीष यादव, प्रांजल राय, पियूस, अवनीश यादव आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)