रिपोर्ट-सर्वेश पांडेय आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के भैरव धाम स्थित छोटी सरयू नदी में सोमवार की सुबह लगभग 11.00 बजे छलांग लगाकर 28 वर्षीय एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने जान दे दी। लगभग 2 घंटे बाद नदी से युवक का शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कोलघाट निवासी विजय प्रजापति उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र प्रजापति जो काफी दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। रविवार की शाम वह अपने घर से महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा हरखपुरा निवासी अपने बहनोई दिलीप प्रजापति के घर आया था जहां से सोमवार की सुबह बिना बताए कहीं गायब हो गया। बहन के घर वालों ने खोजना शुरू किया तो सुबह लगभग 10.30 बजे वह भैरव धाम मंदिर परिसर में मिला, जहां रिश्तेदारों को देखकर वह भागने लगा। रिश्तेदारों ने किसी तरफ से दौड़ाकर पकड़ा और उसका हाथ गमछे से बांधकर घर ले जाने का प्रयास करने लगे, तभी वह किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर भागते हुए छोटी सरजू नदी में छलांग लगा दी। धाम पर मौजूद लोग व रिश्तेदारों ने शोर मचाया तो कुछ लोगों ने नदी में कूदकर बचाने का प्रयास किया किंतु तब तक वह गहरे पानी में समा गया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और लगभग 2 घंटे की तलाश के बाद शव को नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।