रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर एवं निजामाबाद थाने की पुलिस ने विद्यालय व किराना दुकान से चुराए गए सामानों की बरामदगी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमुड़ी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोर लगभग 10 दिन पूर्व विद्यालय में रखा सामान चुरा ले गए थे। इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शुक्रवार की रात पुलिस ने अमुड़ी ग्राम के समीप स्थित ईंट भट्टे के पास मौजूद तीन युवकों को पकड़ा। उनके कब्जे से पुलिस ने विद्यालय से चुराया गया साउंड सिस्टम, मोटर का पंखा सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शिवानंद उर्फ शिवा पुत्र राजेंद्र यादव, राहुल पुत्र सुरेंद्र यादव तथा आलोक पुत्र सुरेश यादव सभी अमुड़ी गांव के निवासी बताए गए हैं। इसी क्रम में निजामाबाद थाने की पुलिस ने क्षेत्र के फरिहां बाजार स्थित किराना दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए शनिवार की सुबह एक युवक को रोवां बाजार के समीप गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी का लैपटॉप, मोबाइल फोन, कीबोर्ड तथा माउस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बीते 19 अगस्त को चोरी की वारदात को अंजाम देने का जुर्म कुबूल किया है। पकड़ा गया सिद्धू पुत्र हरिश्चंद्र चौहान मऊ जिले के मुहम्मदाबाद थाना अंतर्गत चालिसवां गांव का निवासी बताया गया है।