आजमगढ़: सड़क हादसे में गई युवक की जान, मित्र घायल

Youth India Times
By -
0

तरवां क्षेत्र के ऐराकला गांव का निवासी था मृतक अर्पित
रिपोर्ट- एस के यादव 
आजमगढ़। वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना अंतर्गत सोमवार की रात हुए सड़क हादसे में जिले के तरवां क्षेत्र निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार मृतक का मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
शर्मा थाना क्षेत्र के आरा कला ग्राम निवासी स्व. अरविंद दुबे का 22 वर्षीय पुत्र आदित्य दुबे उर्फ गोलू सोमवार की शाम गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत रायपुर देवकवां ग्राम निवासी मित्र अरविंद्र पुत्र राज नारायण यादव के साथ वाराणसी जिले में दानगंज बभनपुरवा निवासी हौसला चैबे के घर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से गया था। रात करीब 9.30 बजे बाइक सवार दोनों युवक बाबतपुर मार्ग पर स्थित का कटहरगंज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में अर्पित उर्फ गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अरविंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का वाराणसी स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताते हैं कि मृतक अर्पित दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। इस घटना से मृतक की मां किरण देवी और बहन अनामिका का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन व रिश्तेदार वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं। इस घटना से ऐराकला गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)