हनी ट्रैपिंग के शिकार हुए विशेष सचिव शिक्षा

Youth India Times
By -
0

वीडियो वायरल, अश्लील वीडियो भेजकर किया जा रहा था ब्लैकमेल
लखनऊ। आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण के बाद विशेष सचिव शिक्षा आरवी सिंह हनी ट्रैपिंग के शिकार हो गये हैं। विशेष सचिव का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह सचिवालय के कमरे में ही महिला से ऑन लाइन अश्लील हकरतें करते हुए पाये गये। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कुछ लोगों ने इस वीडियो को उनके निजी मोबाइल नंबर पर भेजकर रंगदारी भी मांगी है। विशेष सचिव ने साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत सोमवार देर शाम किया है। हालांकि मुकदमा दर्ज कराने की बात तो कही है लेकिन मंगलवार देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।
सचिवालय सेवा के आरवी सिंह प्रोन्नत होकर बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव बने। विशेष सचिव आरवी सिंह का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ है। जिसमें वह सचिवालय के एक कमरे में महिला के साथ ऑन लाइन आपत्तिजनक हरकत करते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो रितिक शर्मा नाम के एक युवक के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक आईडी से आरवी सिंह के वाल पर शेयर किया गया था। इसके शेयर होने के बाद दोनों के अकाउंट बंद हो गये। वीडियो में विशेष सचिव ऑन लाइन युवती से चैटिंग भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
विशेष सचिव शिक्षा आरवी सिंह ने साइबर क्राइम सेल में दिये गये शिकायती पत्र में कहा कि वीडियो मार्च महीने का है। उनके खिलाफ साजिश की गई है। उनको धोखे में रखकर यह वीडियो बनाया गया। अब इस वीडियो के जरिए उनको ब्लैकमेल किया जा रहा है। वह सचिवालय में काम कर रहे थे। इसी दौरान सोशल वर्कर के रुप में एक युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। युवती के दोस्तों की सूची में कई स्थानीय मीडियाकर्मी भी शामिल थे। उसको देखने के बाद रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। कार्यालय में काम के दौरान एक लिंक आया। उस पर क्लिक करते ही वीडियो देखकर वह परेशान हो गये। कुछ देर बाद ही वीडियो क्लिप टाइप का उन लोगों ने मुझे भेजा और ब्लैकमेल करने लगे।
एसीपी साइबर क्राइम सेल विवेक रंजन राय के मुताबिक विशेष सचिव आरवी सिंह ने सोमवार देर शाम को वायरल वीडियो के संबंध में शिकायत की है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक की वाॅल पर वीडियो शेयर करने वाले ने उनसे ब्लैकमेलिंग भी की है। वह एक महीने पहले इसकी मौखिक शिकायत किए थे। लेकिन सोमवार देर शाम को उन्होंने लिखित शिकायत की है। जिस पर साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक मथुरा राय की टीम पड़ताल कर रही है। शुरूआती पड़ताल में वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल होने के बाद उसे फेसबुक पर शेयर किये जाने की पुष्टि हुई है। विशेष सचिव का वायरल वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है।
साइबर क्राइम सेल की टीम के मुताबिक इस तरह के वीडियो बनाने का गिरोह राजस्थान में सक्रिय रहता है। वह अपने जाल में फंसाने के लिए पहले दोस्ती का आमंत्रण देते हैं। फिर देर रात को चैटिंग करते। कुछ दिनों के बाद अचानक से रात के तीन से चार बजे के बीच नग्न हालात में युवती वीडियो कॉल करती है। जिसे दूसरे मोबाइल के जरिए रिकार्ड कर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते हैं। रकम नहीं मिलती है वीडियो को वायरल कर देते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)