आजमगढ़: उचक्के ने ज्वैलर की दुकान से गहने उड़ाये

Youth India Times
By -
0

दुकानदार ने एक महिला को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
पुलिस द्वारा समझौता कराकर मामले को किया गया रफा-दफा
रिपोर्ट-सर्वेश पाण्डेय
आजमगढ़। बिलरियागंज कस्बा में बीती शाम करीब 7.30 बजे ज्वैलरी की दुकान पर एक पुरुष और महिला बच्ची के साथ आये। उक्त पुरुष ने महिला को अपनी बहन बताकर ज्वैलर से झुमका दिखाने को कहा। दुकानदार ने महिला को झुमका दे दिया। उक्त आदमी महिला से झुमका लेकर अपनी मां से फोन पर बात करने की बात कहकर अपनी बाइक के पास गया और बाइक से फरार हो गया। दुकान में बैठी महिला ने फिर दुकानदार से झाला दिखाने को कहा। दुकानदार द्वारा जब उससे झुमका की मांग की गयी तो उसने मोटर सायकिल चालक को पहचानने से इनकार कर दिया। दुकानदार द्वारा तुरन्त पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस उक्त महिला को हिरासत में लेकर थाने आयी। थाने द्वारा महिला के परिजनों को फोन करके बुला लिया गया। दुकानदार द्वारा अपने झुमके की कीमत 35 हजार रूपये बताई गई। पुलिस ने मामले में समझौता कराते हुए उक्त महिला के परिजनों द्वारा 30 हजार रूपये दिलवाकर मामले को रफा दफा कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)