आजमगढ़ : स्वयं सहायता समूह को खुली बैठक में आवंटित हुई राशन की दुकान
By -Youth India Times
Friday, August 27, 2021
0
रिपोर्ट-पी आर सिंह आजमगढ़ । फूलपुर विकासखंड के बिहटा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को राशन दुकान (कोटा) के लिए खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में नए शासनादेश के तहत गांव में संचालित स्वयं सहायता समूह से ही आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए। जिसमें कुल चार समूह ने आवेदन किया। बैठक के अधिकारियों द्वारा आवेदनों की जांच प्रक्रिया के बाद चुनाव अधिकारियों ने मौजूद ग्राम वासियों के समक्ष चुनाव कराया गया, जिसमें गंगा आजीविका स्वयं सहायता समूह, पूजा आजीविका स्वयं सहायता समूह, यमुना आजीविका स्वयं सहायता समूह, धनलक्ष्मी आजीविका स्वयं सहायता समूह चार समूहों ने भाग लिया । जिसमें गंगा समूह को 236 मत, पूजा समूह को 248 मत, यमुना समूह को 25 मत, धनलक्ष्मी समूह को 26 मत, प्राप्त हुए। सबसे अधिक मत पूजा स्वयं सहायता समूह को मिलने पर विजय घोषित किया गया और राशन दुकान आवंटित कर दिया। इसके बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त कर दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे। इस बैठक में पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार यादव प्रभारी खंड विकास अधिकारी फूलपुर, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान सूर्य बहादुर मौजूद थे। इस दौरान किसी भी तरह के हंगामे से निपटने के लिए दीदारगंज थाने के उपनिरीक्षक सच्चनराम मय फोर्स के साथ मौजूद रहे ।