आजमगढ़: गैंगस्टर एक्ट में वांछित गोमांस कारोबारी धराया
By -Youth India Times
Monday, August 02, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने सोमवार को गैंगेस्टर एक्ट में वांछित गोमांस कारोबारी को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। निजामाबाद थानाप्रभारी शिवशंकर सिंह को सोमवार की सुबह सूचना मिली की गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी अपने घर पर मौजूद है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र के तोवां ग्राम निवासी आरोपी फुरकान पुत्र इसरार के घर दबिश देकर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए फुरकान के खिलाफ गौ हत्या व पशु क्रूरता अधिनियम के मामले दर्ज हैं।