-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के पकवा ईनार तिराहे के समीप जालसाजी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर ग्राम निवासी शिवेश कुमार सिंह उर्फ शिवेज पुत्र रामबली सिंह धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। फरार चल रहे शिवेश उर्फ शिवेज के बारे में शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह पकवा ईनार तिराहे पर मौजूद है। तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।