बड़ी खबर : आजमगढ़ : नहर कटी, गांव में घुसा पानी, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-सर्वेश पांडेय
बिलरियागंज/ आजमगढ़। बिलरियागंज के भीमबर के पास नरोत्तम ब्रह्म बाबा-बर्नापुर सरदहा मार्ग पर स्थित पुलिया के आस पास अज्ञात कारणों से रात करीब ग्यारह बजे शारदा सहायक संख्या खंड़ 32 नहर कट गई। नहर करने से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। कई बीघा फसल पानी में डूब गई। नहर का पानी अगल बगल स्थित गांव में फैल गया। सूचना पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)