आजमगढ़ : पोखरी में डूबने से बालक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0


साइकिल धोते समय पैर फिसलने पर हुआ हादसा
आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बाबा गोपी दास की कुटी पर बुधवार की दोपहर साइकिल धोने गया बालक का पैर फिसलने से गहरे पानी में जा समाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे स्वजन और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बालक को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। पुरानी बाजार कस्बा निवासी दस वर्षीय पीयूष पुत्र सोनू कक्षा चार के छात्र था। वह अक्सर कुटी स्थित पोखरे पर साइकिल धुलने के लिए जाया करता था। वह दोपहर में साइकिल धुलने गए थे। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। मां गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर स्वजन को सौंप दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)