ओलंपिक पदक जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई का सिलसिला जारी -वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के देश में अपने राष्ट्रीय खेल के प्रति पिछले 41 सालों से ओलंपिक पदक के सूनेपन को दूर कर भारतीय हाकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर देशवासियों को खुशी से लबरेज कर दिया। गुरुवार की सुबह जैसे ही जनपद के खेल प्रेमियों को भारतीय हाकी टीम के ओलंपिक पदक जीतने की जानकारी हुई लोग 'चक दे इंडिया' के नारे लगाते हुए खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई देने का जो सिलसिला सुबह से शुरू हुआ वह लगातार जारी है। जिले के खेलप्रेमी भी अपनी खुशी रोक नहीं पाए और घरों से निकलकर लोगों को भारतीय जीत की बधाई देते हुए कई स्थानों पर मिष्ठान वितरण किया। जिले के तमाम युवा हाथों में भारतीय तिरंगा लेकर ओलंपिक पदक जीतने की खुशी में शामिल हो गए। तमाम लोग पदक जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को रियल हीरो की संज्ञा दे रहे थे। जिले के कई खेल संगठनों ने भारतीय हाकी टीम की जीत के प्रति अपनी खुशी का इजहार किया। जीत के इस जश्न को देखने के लिए तमाम लोग अपने घरों में टीवी पर चिपके देखे गए। देशवासियों को अभी भारतीय महिला हाकी टीम के भी पदक जीतने का इंतजार है।