ग्रामीणों से सिंचाई विभाग को ठहराया जिम्मेदार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी गुुलाबा (ह्यूम पाइप) न लगाने का लगाया आरोप रिपोर्ट - रमेश यादव आजमगढ़: फरिहा। निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर का तटबन्ध टूट जाने से सैकड़ो एकड़ धान की फसल जल मग्न हो गयी। किसान लालमणि ने बताया की सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही की वजह से नहर का तट बन्ध टूट जाता है और किसानों की फसल हर साल बर्बाद होती रहती है। किसानो ने सिंचाई विभाग के जेई को फोन से शिकायत किया कि नहर में एक भी गुलाबा (सैफन/ह्यूम पाइप) नहीं लगा है। गुलाबा न होने के कारण नहर की कटान बार-बार होती रहती है। किसान लालमणि ने बताया कि सिंचाई विभाग को फोन से शिकायत करने के बाद जब गुलाबा नहीं लगा तो हमने जून के महीने मे रजिस्ट्री के माध्यम से सिंचाई विभाग को गुलाबा लगाने के लिए प्रार्थना पत्र भेजा था। विभाग के जेई ने प्रार्थना पत्र को रिसीव भी किया था, लेकिन विभाग के लापरवाही की वजह से गुलाबा नहीं लगा, नतीजा रहा की नहर का तट बन्ध टूट गया और किसानों की धान की फसल बर्बाद होने की कगार है।